सर्व कल्याण मंच टीम के द्वारा आज नूंह में
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन भिन्न भिन्न जगह पर हुआ राजकीय बारिष्ठ माध्यमकि विद्यालय आटा बरोटा, नूंह बस स्टैंड, वाईएमडी कॉलेज, जीपीएस स्कूल उडाका जिला रेडक्रॉस सोसायटी भवन में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा दिए गए ऐतिहासिक नारे, “तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा” को याद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष सर्व कल्याण मंच के जितेंद्र बघेल, मीना ठाकुर सचिव बुधराम, नीतू,नवीन बघेल,जोगिंदर बत्रा , सुरेंदर , राकेश, सत्यप्रकाश , सविता रट्टा , ममता , आटा गांव के नंबरदार लाल सिंह सहित प्रमुख व्यक्तियों ने नेताजी के जीवन उनके संघर्ष और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि नेताजी का बलिदान और देशभक्ति हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीतों और कविताओं के माध्यम से नेताजी को सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने नेताजी के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नेताजी को शत्-शत् नमन किया।