’पापा’का दोस्त बनकर जालसाज ने बीटेक की छात्रा से ठगे 29900 रूपये
पुलिस की जागरूकता के बाद बढ रहे ठगी के केस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस कर्मचारी एक तरफ आमजन को साइबरों ठगों व जालसाजों से सावधन रहने के लिए शिविर लगाकर जागरूक कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हैकर्स उपभोक्ताओं को अपने चंगुल में फंसाकर बैक खातों से रूपये उडा रहे हैं। इसी कडी में कनीना खंड के गांव स्याणा निवासी बीटेक की पढाई पूरी करने वाली छात्रा को झांसे में देकर साइबर ठगों ने 29900 रूपये ठग लिए। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दी है। छात्रा सपना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पास एक व्यक्ति की काॅल आई जिसने कहा कि वह उसके ’पापा’ का दोस्त बोल रहा है। आपके पापा ने आपके खाते में पैसे डलवाए हैं,चेक कर लो। उसने फोन को चेक किया तो 14950 रूप्ये आने का संदेश दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने कहा कि केवल संदेश आया है रूपये नहीं आए हैं। तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा, वालेट रिसीवड के मैसेज पर क्लिक करो पैसे आ जाएगें। उसने जैसे ही मैसेज पर क्लिक किया तो उसके खाते से 29900 रूपये कट गए। नामपता नामालुम व्यक्ति ने उनके साथ ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।