जगरूकता शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी

0

विद्यार्थियों को यौन अपराधों से बचाना और उन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करना मुख्य उद्देशय
राजकीय माॅडल संस्कृति विद्यालय कनीना में आयोजित किया शिविर

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में पॉक्सो एक्ट-2012 विषय पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। इसका मुख्य उद्देशय यौन अपराधों से बचाना और उन्हें न्यायिक सहायता प्रदान करना है। यह एक्ट बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण जैसी बढ़ती अपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को जागरूक होने के साथ-साथ अपने-पराए की पहचान करनी होगी। विद्यार्थियों को जीने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार व सुरक्षा का अधिकार है। इन अधिकारों को सुनिश्चित करके ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व बौद्धिक विकास किया जा सकता है। उन्होंने अभिभावकों से भी विद्यार्थियों को गुड टच व बैड टच बारे में भी जागरुक किया। विषम परिस्थितियों में किसी विद्यार्थी को शिकायत दर्ज करानी है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर किसी भी समय, कभी भी कालॅ कर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक के बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने व बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने के बारे में जानकारी प्रदान की। बच्चों को किसी के भी घर पर अपने बड़ों के ही साथ जाना चाहिए। इससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। अगर कोई परेशान करें तो उसके बारे में स्कूल अध्यापक या अपने परिवार वालों को जरूर बताया जाना चाहिए। बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो, वीडियो कभी भी शेयर नहीं करनी चाहिए और न ही किसी वेबसाइट या अनजान लिंक पर अपलोड करना चाहिए। इस मौके पर संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा ने बच्चों को बाल विवाह न करने के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर राजेश गोयल, चेतन शर्मा, संदीप कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी व सुषमा यादव, लेखाकार प्रेमलता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed