उन्हानी में खेल प्रतियोगिता करवाकर पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक 

0

– खेलों के माध्यम से युवाओं को जागृत करने में जुटी पुलिस 
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग स्थित गांव उन्हाणी में थाना शहर कनीना की  पुलिस ने टीम ने वॉलीबाल प्रतियोगिता करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। पुलिस टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों व कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी दिनेश कुमार मौजूद रहे। सिटी थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार गांव उन्हानी के खेल मैदान में जिला पुलिस की तरफ से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम, गांव के मौजिज व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे।

डीएसपी ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशे को जड़ से खत्म करना होगा। इसके लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। नशे के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही अपराध का कारण भी बनता है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई नशीले पदार्थ का व्यापार कर रहा है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। नशा वो बीमारी है, जो न केवल एक परिवार बल्कि समाज और देश के भविष्य को खतरे में डालने का काम करता है।

इसके बाद गांव के युवाओं के बीच वॉलीबॉल मैच का आरंभ किया गया। जीतने वाली टीम को डीएसपी के द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल के माध्यम से सभी को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। युवाओं को बताया कि अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़–चढ़ कर भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी अपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि युवा नशे के दलदल से बच सकते हैं और देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। इसलिए वह नशे से दूर रहे और नशा न करें। उन्होंने कहा खेल के माध्यम से युवाओं को खेल की तरफ जागरूक करना है और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना है। जिससे युवा शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। इस मौके पर पंचायत समिति कनीना के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत, रोहतास सिंह, जयप्रकाश, रविंद्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे |

 फोटो कैप्शन-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *