शिविर लगाकर झिगावन के ग्रामीणों को जल बचाओ के प्रति किया जागरूक

0

Oplus_131072

अटल भूजन योजना तथा शून्य जुताई तकनीक के बारे दी जानकारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव झिगावन में सोमवार को जल जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अटल भूजल योजना के कर्मियों मोहित कुमार व पूजा कुमारी ने ग्रामीणों को कृषि एवं शुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फसल में कीटनाशक व उरवर्क के कम ईस्तेमाल पर फोकस किया। उन्होंने किसानों को समय-समय पर ख्ेात की मिट्टी की जांच करवाने तथा फसल के पोषक तत्वों की उपलब्धता की जानकारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सैटेलाईट आधारित एप के माध्यम से किसान 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि शून्य जुताई तकनीक अपनाने पर प्रदेश सरकार एक हजार रूपये प्रति एकड के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। उन्होंने गावों में हो रहे पेयजल के दुरूपयोग को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर मुखत्यार सिंह,धर्मेंद्र,नरेश कुमार,आजाद सिंह,हेमंत, भागचंद,संतोष देवी,कांता,पूनम, रोशनी,रेखा, सुमन उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *