कनीना के शिक्षण संस्थान में शिविर का आयोजन कर छात्राओं को टीबी उन्मूलन के प्रति किया जागरूक

Oplus_131072
-नगरपालिका चेयरपर्सन ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-ककराला मार्ग स्थित गणेशी लाल महिला महाविद्यालय में सोमवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा टीबी मुक्त अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया गया। शिविर का शुभारंभ नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने किया। टीबी के ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त डॉ विवेक भारती के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सचिव बलवान सिंह व शोभा शर्मा शामिल हैं। टीबी अभियान के पर्यवेक्षक पवन कुमार ने बताया कि जन भागीदारी से इस अभियान के तहत 2025 के अंत तक पूरे भारत से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। टीबी के मरीजों का पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने और मृत्यु दर कम करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। सरकार ऐसे मरीजों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए प्रत्येक माह एक हजार रूपये की आर्थिक मदद दे रही है। यह राशि उनके पोषण के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज और सभी प्रकार की जांच भी मुफ्त है। शिविर में कनीना नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी कुमारी ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन को लेकर जो पहल की गई है वह बहुत ही सराहनीय है। जन भागीदारी से ही इस बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। डाॅ रिंपी कुमारी ने दो टीबी मरीजों को गोद लेने की घोषणा की। इस मौके पर युद्धवीर सिंह, उमेश कौशिक, विजेश, मोनिका, शुभलता, नीतू, नीता, सरला, मुस्कान उपस्थित थे।