नौताना में शिविर आयोजित कर बैंक कर्मचारियों ने ग्रामीणों को दी बैंक वित्तीय जानकारी

-ग्रामीण ले सकते हैं विभिन्न योजनाओं का लाभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पंजाब नैशनल बैंक शाखा सेहलंग की ओर से कनीना विकास खंड के गांव नौताना में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक कर्मचारियों ने ग्रामीणों को जन सुरक्षा तथा केवाईसी के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में सर्किल के उप मुखिया नरेन्द्र तौलिया ने बैंक की ओर से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढाई के लिए, बेरोजगारों को रोजगार के लिए तथा महिलाओं को स्वावलंबन के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। सिहमा केंद्र की प्रबंधक सुनीता मावता ने उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। जिला महेन्द्रगढ़ के एलडीएम उमेद सिंह दहिया ने बैंक से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण आसानी से ले सकते हैं। शिविर में बीमा योजना के सैकड़ों आवेदन लिए गए। इस मौके पर सेहलंग के शाखा प्रबंधक अमन धवन, राहुल कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-नोताना गांव में आयोजित जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को बैंक वित्तीय सम्बंधी जानकारी देते कर्मचारी।