अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में बिज़नेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। उद्यमिता पखवाड़ा (21 अगस्त – 4 सितम्बर 2025) के अंतर्गत अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में 1 सितम्बर 2025 को बिज़नेस आइडिया प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन सेल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग (DHE) के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय चेयरमैन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, माननीय जनरल सेक्रेटरी श्री दिनेश कुमार गुप्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. डिम्पल (सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग) एवं डॉ. शिल्पा गोयल (प्रमुख, प्रबंधन विभाग) द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने हेतु निर्णायक मंडल में डॉ. सुप्रिया ढांडा (सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग), डॉ. पूजा सैनी (सहायक प्राध्यापक, संस्कृत विभाग) एवं डॉ. पूनम रौतेला (सहायक प्राध्यापक, रिटेल मैनेजमेंट विभाग) शामिल रहीं। इस अवसर पर डॉ. अर्चना चौहान (सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान विभाग) की उपस्थिति भी विशेष रही।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने नवीन एवं सामाजिक दृष्टि से प्रासंगिक व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। एमसीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रिया अग्रवाल ने स्मार्ट बिन्स के विचार से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना है। बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र पंकज ने स्मार्ट कैमरा की संकल्पना प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान हासिल किया, जो सुरक्षा एवं निगरानी को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित था। वहीं, बी.कॉम अंतिम वर्ष की छात्रा सोनीय ने कचरे से हस्तनिर्मित वस्तुएँ बनाने की रचनात्मक सोच प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों की उद्यमशील क्षमता को उजागर करने के साथ ही उन्हें अपने नवाचारी विचारों को प्रभावी व्यवसायिक योजनाओं में परिवर्तित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।