भवन निर्माण कामगार यूनियन 20 को लेबर कोड के विरोध में उतरेगी हडताल पर

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भवन निर्माण कामगार युनियन ने मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिख है। यूनियन के जिला सचिव शिवकुमार सेहलंग ने बताया कि 20 मई को नये लेबर कोड के विरोध मे मजदूरों द्वारा हड़ताल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में हाल ही में हिसार में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें यूनियन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि मजदूरों के लिए 90 दिन के काम की तसदीक का अधिकार यूनियन को दिया जाये या ब्लाक स्तर के अधिकारी की जिम्मेवारी तय की जाए। मनमर्जी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।