गुरु के बिना जीवन चरित्र का निर्माण सम्भव नहीं :रजत जैन

0

प्राचीन शिव मंदिर अस्थल पर गुरु पूर्णिमा के शुभावसर पर पौधारोपण किया गया
गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण किया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सर्व जाति सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने कहा की प्रत्येक शुभावसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ओर बच्चों की तरह उनकी परवरिश करनी चाहिए। रजत ने कहा की प्राचीन काल से ही गुरु शिष्य की परंपरा निरंतर चली आ रही है वर्तमान में भी इस आदर्श परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है। गुरु का सदैव सच्चे हृदय से मान सम्मान व आदर सत्कार करना चाहिए। गुरु ही व्यक्ति के जीवन चरित्र का निर्माण करता है। रजत जैन ने कहा की व्यक्ति के जीवन में प्रथम गुरु मां होती है । गुरु के बिना जीवन की सार्थकता संभव नहीं है।गुरु ही व्यक्ति को अच्छे बुरे का ज्ञान कराकर उसे अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाता है। गुरु की महिमा कबीर जी के इस दोहे के माध्यम से भी पता चलती है “गुरु गोविंद दाऊ खड़े,काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपनो,जिन गोविंद दियो बताय “।गुरु ही सद्मार्ग दिखा कर परमात्मा से मिलन कराता है।इसलिए गुरु की तुलना किसी से भी करना संभव ही नहीं असंभव है। इस अवसर रोहित शर्मा, योगेश सैनी, सोनी,लड्डू जैन,देव सोनी,पार्थ जैन आदित्य गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *