सभी वर्गों को ध्यान में रख कर किया बजट पेश: सुरेंद्र सिंह पिंटू बाबा जिला अध्यक्ष भाजपा नूंह

0

लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिलेगा लाभ
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह आज हरियाणा प्रदेश के बजट को लेकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू बाबा ने जिला कार्यालय झिर कमल नूंह पर एक प्रेसवार्ता की। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अपना बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों की भांति नूंह जिले को भी अग्रणी जिला बनाया जा रहा है। नूंह जिले में लगातार विकास हो रहे है वो चाहे सड़के हो चाहे स्वास्थ्य विभाग। उन्होंने कहा नूंह में शिक्षा का स्तर जल्द बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी इसके लिए सरकार प्रयासरत है। ओर जिले में एक स्पेशल जज्बा बच्चा केंद्र भी खोला जाएगा । 

 पूरे प्रदेश में हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा और 615 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित (STEM) लैब स्थापित की जाएंगी। हर जिले में उद्यमिता प्रतियोगिताएं आयोजित करने व चयनित टीमों को व्यवसायिक मॉडल के लिए एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। प्रदेश के सभी 197 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं सभी 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालयों का निर्माण किया जाएगा। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपये के प्रारंभिक आवंटन से हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष बनाया जाएगा राजकीय विश्वविद्यालयों में स्थित महाविद्यालयों में बी.एस.सी. कोर्सिज में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। मुख्यमंत्री कौशल पदक सम्मान विजेता योजना के तहत विश्व कौशल ओलंपिक में हरियाणा के पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स और एक अन्य विद्यालय को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्किल्स के रूप में विकसित किया जाएगा।10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयोजित करवाया जाएगा। 1497 राजकीय विद्यालयों में सुरक्षा निगरानी के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे।हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को एक लाख रुपये वार्षिक तक छात्रवृत्तियां देने के लिए ‘कल्पना चावला छात्रवृत्ति’ योजना शुरू की जाएगी।युवाओं में रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ‘सीखते हुए कमाएं’ मॉडल लागू किया जाएगा और चयनित प्रत्येक विद्यार्थी को 6000 रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा। नूंह जिले में भी ओर जिलों की तर्ज पर विकास किया जाएगा। नूंह जिले को विकास से पीछे नहीं छोड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed