बसपा ने ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए गांव में चाय पर चर्चा की
city24news@अशोक कुमार कौशिक
नारनौल। बहुजन समाज पार्टी ने ग्रामीणों की समस्याऐं जानने के लिए अटेली विस क्षेत्र के अनेक गांवों में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व सैनिकों, किसान, श्रमिक, युवा, महिला तथा समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। बसपा नेता प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने कोका, चेलावास, गुढ़ा, बाछौद, खैराणा, कपूरी, भीलवाड़ा, ताजपुर गांवों में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने हो रही बिजली कटौती पर रोष प्रकट किया। अनेक किसानों ने अब तक बाजरा भावांतर भरपाई योजना के तहत उनको राशि न मिलने की शिकायत की। ग्रामीण श्रमिकों ने मनरेगा का कार्य न मिलने की शिकायत करते हुए जाॅब गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 300 दिन करने की मांग की। अनेक ग्रामीणों ने राज्य सरकार पर अटेली को उपमंडल, दौंगड़ा अहीर को उपतहसील तथा अटेली विधानसभा क्षेत्र में आई.एम.टी. बनाने में की जा रही देरी पर रोष प्रकट करते हुए अटेली तथा कनीना में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की। मुख्य अतिथि अतरलाल ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राज्य सरकार वादा करके भी अटेली की मांगों को अनदेखी कर रही है जो लोकतंत्र में वाजिब नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से तत्काल बिजली कटौती बंद कर किसानों को दिन में बिजली देने की मांग की। उन्होंने बाजरा भावांतर भरपाई का पैसा किसानों के खातों में तत्काल भेजने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य सरकार ने एक महीने के अंदर अटेली को उपमंडल, दौंगड़ा अहीर को उपतहसील तथा क्षेत्र में आई.एम.टी. बनाने की घोषणा कर इस पर कार्य प्रारंभ नहीं किया तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एक महीने बाद अटेली न्याय यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस यात्रा की तैयारी के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शेर सिंह यादव, भाग सिंह चेयरमैन, राकेश यादव, दलबीर, रणबीर, राजपाल, यशदेव, रमेश, विरेन्द्र, रतिराम, साधुराम, विजयपाल, सरजीत, अमित आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।