करीरा में किया बीएसएनएल ओएलटी एक्सचेंज का उद्घाटन

0

ग्राम पंचायत सहित दस सरकारी उपक्रमों को मिलेगी फ्री-इंटरनेट की सुविधा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीएसएनएल की ओर से कनीना सब डिवीजन के गांव करीरा में दस हाईस्पीड एफटीडीएच इंटरनेट कनेक्सन फ्री दिए जाएगें। ये घोषणा बीएसएनएल रेवाडी के महाप्रबंधक पूर्ण चंंद ने शुक्रवार को करीरा गांव में ओएलटी, ओप्टीकल लाईन टर्मिनल एक्सचेंज का उद्घाटन करते हुए की। फ्री दिए जाने वाले कनेक्सन में सरकारी स्कूल,स्वास्थ सब सेंटर, जेएनवी, ग्राम पंचायत आदि शामिल हैं। ओएलटी एक्सचेंज का उद्घाटन बीएसएनएल के जीएम पूर्णचंद, एडीएम प्रमोद कुमार,अनूप कुमार, एसडीओ नित्यानंद, विपिन कुमार, राजीव सक्सेना की उपस्थिति में कप्तान सुमेर सिंह ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि एक्सचेंज खुलने से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि निजी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं की जेबें काटने का कार्य कर रही हैं। ग्रामीणों ने जीएम का गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर वेदप्रकाश, वीरेंद्र सिंह,हंसराज,जगदीश प्रसाद,शीशराम,धर्मबीर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *