वृंदा करात ने बच्चे को गौ तस्करों द्वारा हत्या पर की चिंता व्यक्त
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा के परिजनों से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुचीं। उन्होंने नौजवान बच्चे की हत्या पर चिंता व्यक्त की है। आर्यन मिश्रा के पिता और मां से मिलकर अपनी पार्टी की तरफ से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आर्यन मिश्रा को गोली मारने वालों को मासूम और निर्दोष नौजवान बच्चे पर गोली चलाने का लाइसेंस किसने दिया है। उनके लाइसेंस शुदा हथियार ले जाने की छूट किसने दी। पुलिस वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। गौरक्षकों के नाम पर इस मामले में पुलिस लीपापोती कर रही। इसमें हरियाणा सरकार और पुलिस की मिलीभगत है। असली माने में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। देश की राजधानी से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर फरीदाबाद शहर के चार पांच के चौक के साथ पीड़ित परिवार के घर से नौजवान लड़के को रात को कार में बैठाकर पलवल की ओर जाते हुए लगभग ढाई बजे गोली मार दी। इन दोषियों के विरुद्ध पुलिस ने तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं की। अभी भी असली दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना पर फरीदाबाद पुलिस का क्या रोल होना चाहिए। गौरक्षकों के नाम पर लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की। इसके साथ-साथ परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग के अलावा उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और उनके बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। उन्होंने आर्यन मिश्रा की हत्या को दर्दनाक बताया। वह बेहद दर्दनाक है। इस मौके पर सीपीआईएम फरीदाबाद की सांगठनिक कमेटी के सचिव शिव प्रसाद, विजय झा, वीरेंद्र सिंह डंगवाल, जिला पलवल से सोहन पाल चौहान, ताराचंद, रघुवीर सिंह और अन्य साथी भी मौजूद रहे।