समारोह आयोजित कर मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया | इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसका शुभारंभ संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने दीप प्रज्वलित कर किया। पवित्रा राव ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य केवल उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करना भी है। छात्र, अभिभावक व अध्यापक वृक्ष की भाँती त्रिवेणी का स्वरूप है | जो समय आने पर समाज को सुखद छाया का अनुभव कराती है | इस समारोह की अध्यक्षता संस्था की प्रधानाचार्या ज्योति भट्ट ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलने के साथ- साथ उनमें नया जोश और उमंग भी पैदा होती है। समारोह में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर अंकिता, दूसरा स्थान पाने वाली तनिषा, तृतीय स्थान पाने वाली दिव्या के साथ-साथ सान्वी, गुंजन, जतिन, आशीष, शुभम, देव, आरजू, यामिनी, वंशिका, अक्षय, तनिष्का, भाविका सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय के छात्र जतिन व छात्रा सान्वी ने किया। समारोह में विद्यार्थियों के अभिभावक़ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।