22 जुलाई को आयोजित होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | 22 जुलाई को आयोजित होने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को गाँव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास के गांवों के अलावा नूंह, पुनहाना, पिनगवां, तावडू, पलवल, हथीन, सोहना, गुरुग्राम समेत विभिन्न स्थानों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया। पंचायत में यात्रा को शांतिपूर्वक एवं भव्य तरीक़े से निकालने पर चर्चा की गई। जिसमें तय हुआ कि पंचायत समिति के सदस्य उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में बताया कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के पहले सोमवार को नूंह के नलहड मंदिर से शुरू होकर, फ़िरोज़पुर झिरका के झिर मंदिर होते हुए सिंगार गाँव के शिव मंदिर पर संपन्न होती है। पिछले वर्ष इस यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। जिसमें छह लोगों ने अपनी जान गंवायी थी तथा क्षेत्र में काफ़ी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। इस बार यह यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो इसकी ज़िम्मेदारी हिंदू समाज के साथ साथ मुस्लिम समाज की भी बनती है। साथ ही सरकार व जिला प्रशासन भी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम करे ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। मंदिरों पर जाकर जलाभिषेक करना हमारा अधिकार है लेकिन यात्रा के कारण किसी को परेशानी न हों यह भी हमारा कर्तव्य है। वहीं दूसरी तरफ़ यात्रा सकुशल पूरी हो यह ज़िम्मेदारी मुस्लिम समाज को समझनी होगी। पंचायत में सरदार जी एस मलिक , टेक चंद सैनी तावडू, पंडित योगेश शर्मा हिलालपुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप देशवाल, हरियाणा स्टाफ़ सलेक्शन बोर्ड के पूर्व सदस्य मास्टर सुरेन्द्र सिंह, युवा भाजपा नेता बीरपाल कालियाका, रमेश मानुवास, पूर्व चेयरमैन वीरेंदर गांगोली, भारत भूषण हथीन, नत्थू गुर्जर आदि ने कहा कि इस बार जलाभिषेक यात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे और यात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।
सामाजिक संगठनों ने भी सौंपा ज्ञापन: वहीं दूसरी तरफ़ यात्रा के विरोध में मुस्लिम समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस यात्रा से क्षेत्र का आपसी भाईचारा ख़राब होता हैं। इसलिए बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के कार्य की छूट प्रशासन द्वारा ना दी जाए। मेवात विकास सभा के दीन मोहम्मद मामलीका, एडवोकेट रमज़ान चौधरी, आसिफ़ अली , अख़्तर हुसैन चंदेनी आदमी ने कहा कि पिछले वर्ष यात्रा के दौरान हुई हिंसा से क्षेत्र को भारी नुक़सान हुआ है इसलिए ऐसे किसी भी कार्य के लिए कोई छूट नहीं दी जाए।