पूर्ण श्रद्धा व समर्पण के साथ निकली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

City24news/अनिल मोहनिया
सभी धर्मों और समुदायों ने किया भव्य स्वागत, भाईचारे की मिसाल बनी यात्रा
उपायुक्त ने सभी समुदाय के लोगों, पंच-सरपंचों, प्रशासन के अधिकारियों व फोर्सेज का यात्रा के सफल आयोजन में
सहयोग के लिए किया धन्यवाद
नूंह | सावन माह के पहले सोमवार को जिला नूंह में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द्र का एक अनुपम संगम देखने को मिला, जब ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और समाज में भाईचारे की प्रार्थना की। यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की। इसके बाद यह यात्रा फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और अंत में गांव सिंगार के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ। सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही और पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा।

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से अमन-चैन के साथ सम्पन्न हुई। इस यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन में जिलावासियों, विभिन्न समुदाय के लोगों, पंच-सरपंचों, जिला व पुलिस प्रशासन का टीम वर्क व यात्रियों का पूर्ण सहयोग रहा। जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। लेकिन सभी लोगों के आपसी भाईचारे व एकता के कारण इन एहतियातन प्रबंधों की आवश्यकता ही नहीं पड़ी। जिलाभिषेक यात्रा के सफल संचालन के लिए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया था और सभी ने इन प्रबंधों को स्वीकार किया और उनका अनुपालन भी किया।

उन्होंने कहा कि यात्रा का जिले के 60 से अधिक स्थानों पर विभिन्न धर्मों व समुदायों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, व्यापारी संगठनों व स्थानीय ग्रामीणों ने पंडाल व स्वागत द्वार सजाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं सभी स्थानों पर सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों की तैनाती की गई थी। पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा कि इस जलाभिषेक यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए तथा पूजा-अर्चना कर प्रसाद भी ग्रहण किया। जिला के तीनों प्रमुख मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूरा दिन भीड़ लगी रही। 

*उपायुक्त ने यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी समुदायों के लोगों, पंच-सरपंचों का किया धन्यवाद*

  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्वक व सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी समुदायों के स्थानीय लोगों, पंच-सरपंचों, प्रबुद्ध लोगों, आयोजनकर्ताओं, पुलिस फोर्सिस आदि का धन्यवाद व्यक्त किया। उपायुक्त ने मंदिर समितियों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह यात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और अत्यंत श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हो सकी। नूंह जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की परंपरा आज पुन: और सशक्त रूप में देखने को मिली है।

*मंदिर कमेटियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों ने किया जलाभिषेक यात्रा का स्वागत*

 सावन के पहले सोमवार को जिला नूंह में आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का मंदिर कमेटियों के साथ जिला के गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया, जिसमें वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र पटेल, भानीराम मंगला, नल्हड़ेश्वर मंदिर समिति के संरक्षक गुरुचरण सिंह मलिक, यात्रा के प्रधान नत्थूराम गुर्जर व संयोजक नरेंद्र शर्मा सहित अन्य जिले के प्रबुद्ध लोगों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर जिलावासियों में विशेष उत्साह रहा। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने यात्रा का जोरदार दिल से स्वागत किया, जोकि इस क्षेत्र की भाईचारे की मजबूत व पुरानी परंपरा रही है। इन सभी ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed