ब्राह्मण समाज ने मनाई चंदन तिलक होली

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। होली के पावन पर्व पर ब्राह्मण सभा एवं ब्राह्मण युवा संगठन जिला रेवाड़ी द्वारा जल रहित चंदन तिलक पुष्प होली मिलन समारोह का आयोजन सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सभा प्रेस सचिव बताया कि सभा प्रधान श्री गौतम की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में कहा कि समाज के लोगों के द्वारा मिलजुलकर होली मिलन में शामिल होकर मनाना आने वाली पीढ़ी को समाज के साथ जुड़कर रहने का अच्छा संदेश है।समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद धीरज शर्मा बासुदेव वाले ने उपस्थित सभी को होली के पावन पर्व को मिलजुलकर बड़े प्रेम और सौहार्द से मनाते रहना है जिससे नई पीढ़ी को सही दिशा मिलती रहे। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विजय कौशिक ने कहा कि जैसे हम सभी होली धुलंडी पर विभिन्न रंगों को एक दूसरे पर लगाते है उसी प्रकार समाज के लोगो के किसी भी कार्य को आगे बढ़कर करके सहयोग करना चाहिए।मिलन समारोह में पंडित त्रिलोकचंद रामायनी की भजन मंडली के संगीत्मय गायन पर सभी झूम झूम के खूब नाचे।मिलन समारोह के शुभारंभ पर सभा के पदाधिकारी सहित समाज के सदस्यों ने अतिथियों के होली की रंगीन टोपी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।मंच संचालन राकेश वत्स ने किया। मिलन समारोह में प्रेम कौशिक, ओमप्रकाश शर्मा, जय कुमार कौशिक, शिवकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा , किशन चंद वशिष्ठ, जय भगवान शर्मा, दलीप शास्त्री,एडवोकेट मुकेश वशिष्ठ, भूपेंद्र भारद्वाज, एससी शर्मा, टेकचंद शर्मा बेरली, दिनेश भारद्वाज, जितेंद्र तिवाडी, गोपाल तिवाडी, मंजुल पालीवाल, विनोद पालीवाल,उमेश भारद्वाज, रामनिवास भारद्वाज, लक्ष्मण स्वरूप कौशिक, सोमदत्त कौशिक, अनिल दत्त शर्मा,अरुणांशु भारद्वाज, कपिल शर्मा, बलवंत कौशिक, महेश वशिष्ठ, सत्यप्रकाश शर्मा, महेश भारद्वाज, संजय शर्मा, दिनेश वशिष्ठ,सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *