घरेलू सिलेंडर 500 रुपए में लेने के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारक उपभोक्ता जल्द करवाएं रजिस्ट्रेशन: कुशलपाल बुरा
– खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बुचावास राशन डिपो भी चेक किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए जारी की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो पात्र परिवारों को इसका लाभ मिले | जिसे लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है | जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशल पाल बुरा ने बताया कि
सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अनुसार गरीब परिवार 500 रुपए में गैस सिलेंडर भरवाने के लिए सीएससी पर जाकर शीघ्रता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा ले | उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बैठक कर इस बारे में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए | उन्होंने कनीना विकासखंड के गांव बुचावास में राशन डिपो की जांच करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब लोगों को गेहूं बाजरे का निशुल्क वितरण किया जा रहा है जबकि सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर और चीनी 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जा रही है | प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं | बीपीएल कार्ड धारको को सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए पात्र परिवार आगामी 31 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं| इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है | उन्होंने राशन डिपो धारकों और खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को भी निर्देश दिए | विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को गांव बुचावास में जागरूकता अभियान भी चलाया | जिसका नेतृत्व डीएफएससी कुशल पाल बुरा, खाद्य पूर्ति विभाग के निरीक्षक ध्यान सिंह यादव ने किया | उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी|