बीपीएल, एएवाई कार्ड धारकों को गेहूं व बाजरा के साथ मिलेगा चीनी : डीसी धीरेंद्र खड़गटा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सभी बीपीएल/एएवाई कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि माह अक्तूबर 2024 से राशन डिपो पर वितरण किए जाना है। अब बीपीएल राशन कार्ड पर प्रति व्यक्ति 3 किलोग्राम गेंहू फ्री, तथा प्रति व्यक्ति 2 किलोग्राम फ्री बाजरा, तेल 2 लीटर 20 रुपए प्रति लीटर, 1 किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम तथा एएवाई राशन कार्ड पर 20 किलो गेंहू प्रति राशन कार्ड जो बिलकुल फ्री दिया जाएगा, 15 किलोग्राम बाजरा प्रति राशन कार्ड फ्री, तेल 2 लीटर 20 रुपए प्रति लीटर, 1 किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम वितरित की जाएगी।
उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मास अक्तूबर में ए.ए.वाई व बीपीएल राशन कार्ड धारकों को गेंहू व बाजरा फ्री, नि:शुल्क तथा तेल व चीनी उपरोक्त निर्धारित कीमत, मात्रा अनुसार उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ओपीएच कार्ड धारकों को गेंहू उपरोक्त कीमत, मात्रा अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि किसी एएवाई व बीपीएल कार्ड धारक को डिपू धारक से उपरोक्त वर्णित राशन प्राप्त होने में कोई कठनाई आती है तो वह उसके निवारण के लिए जिला कंट्रोल रुम के दूरभाष नंबर 01267-274615 तथा मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नूंह, तावडू़, फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना, पिनगवां केंद्रों से संंबधित निरीक्षण, खाद्य एवं पूर्ति से संपर्क कर सकते हैं।