नूंह की हिदायत कॉलोनी में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की कार्रवाई

0

-आतंकी उमर के किराए के घर की ली गई तलाशी
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | नूंह जिले की हिदायत कॉलोनी, वार्ड नंबर 4, एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की हलचल से गूंज उठी। दिल्ली बम ब्लास्ट से पहले आतंकी डॉक्टर उमर के करीब 10 दिनों तक इसी कॉलोनी में रहने की पुष्टि के बाद सोमवार जांच एजेंसियों ने यहां व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

अचानक बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कॉलोनी में पहुँची। दोनों टीमों ने उस मकान को चिन्हित किया जहाँ उमर के ठहरने की जानकारी सामने आई थी। लगभग एक घंटे तक टीमों ने मकान के कमरों, स्टोर, छत, आसपास के खुले क्षेत्रों और संदिग्ध स्थानों में बारीकी से सर्च ऑपरेशन चलाया। डॉग स्क्वायड के प्रशिक्षित डॉग्स को भी हर कोने में संभावित विस्फोटक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी संदिग्ध सामग्री की तलाश के लिए लगाया गया।

टीमें मकान के भीतर मौजूद हर हिस्से का सावधानीपूर्वक निरीक्षण करती रहीं। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर रखा, ताकि तलाशी प्रक्रिया में किसी भी तरह का व्यवधान न आए। लगभग एक घंटे की गहन जांच के बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग टीम को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद सभी टीमें स्थानीय पुलिस बल के साथ कॉलोनी से रवाना हो गईं।

हालांकि जांच एजेंसियों ने तलाशी के दौरान मिले इनपुट और आगे की कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार एजेंसियां उमर के नेटवर्क, उसके संपर्कों और गतिविधियों से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने में लगातार जुटी हुई हैं। नूंह जिले के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनमें हिदायत कॉलोनी की यह कार्रवाई सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सूत्र यह भी संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में हिदायत कॉलोनी में दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा सकता है, क्योंकि उमर के ठहरने, उसकी योजना और संपर्कों को लेकर अभी कई सवाल अनुत्तरित हैं। एजेंसियां इस मामले से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतीं।

हिदायत कॉलोनी में सोमवार को हुई यह कार्रवाई बताती है कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकी उमर की गतिविधियों को लेकर बेहद सतर्क हैं और पूरे मामले का हर पहलू खंगालने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *