बस बोलेरो की टक्कर, शादी में आए 11 बच्चे महिलाएं घायल

0

City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। राजस्थान के सीमावर्ती नारनौल उपमंडल के गांव बदोपुर के पास एक बोलेरो व स्कूल बस की टक्कर में बोलेरो सवार करीब 11 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं व बच्चे ज्यादा है। बताया जा रहा है कि सभी राजस्थान के खेतड़ी के एक गांव से भात में शामिल होने के लिए यहां के गांव गोद आए थे। हादसे में बस सवार एक दो व्यक्तियों को भी मामूली चोटे लगी है।
गांव गोद में आयोजित एक शादी समारोह में भात भरने के लिए राजस्थान के खेतड़ी के बदुला गांव से बोलोरो गाड़ी में बैठकर कुछ लोग आए थे। सभी लोग बोलेरो में सवार होकर बदोपुर शिमला के रास्ते होते हुए वापस अपने घर जा रहे थे। रात को करीब 11 बजे एक स्कूल की प्राइवेट बस के साथ उनकी टक्कर हो गई। स्कूल की प्राइवेट बस समीपवर्ती राजस्थान के गांव शिमला में एक लग्न समारोह में गई थी।खेतड़ी तहसील के बड़ाला की ढाणी निवासी गीता ने बताया कि 16 फरवरी को वह और परिवार के अन्य सदस्य बुआ के लड़के महेश की शादी में भात भरने आए थे। कार्यक्रम होने के बाद शुक्रवार देर रात बोलेरो में सवार होकर अपने घर वापिस जा रहे थे। इस दौरान बोलेरा गाड़ी चालक तेज गति से गाड़ी चलाने लगा और जिसे वह और गाड़ी में सवार अन्य लोग धीरे चलाने के लिए बार-बार कह रहे थे। लेकिन वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था।बोलेरो गाड़ी बदोपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही स्कूल बस को सीधी टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस में सवार व्यक्ति भी शिमला गांव में लग्न समारोह में आए थे और कार्यक्रम के बाद घर वापिस जा रहे थे। इस दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार गीता, बिमला देवी, कमला, यजत, खुशी, मनोज, चेतन, रीना, मीना, केसरी देवरी, सरोज देवी को चोट लगी। इसमें से सरोज देवी व उसकी बेटी रीना की गंभीर हालात होने की वजह से जयपुर रेफर कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि रीना आईसीयू में भर्ती है, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *