4 दिन पूर्व लापता हुए व्यक्ति के बाॅडीपार्ट जेएलएन नहर से बरामद

-सिहोर वासी लीलाराम 29 मार्च को सुबह खेत जाने के लिए निकला था घर से
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सिहोर से 29 मार्च को लाता हुए एक व्यक्ति के बाॅडी पार्ट बुधवार को जेएलएन नहर से बरामद हुए। जिसकी शिनाख्त की कार्रवाई की गई। इस बारे में सुनील कुमार ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता लीलाराम 29 मार्च को सुबह करीब सवा नो बजे बैटरी संचालित स्कूटी पर सवार होकर खेत में जाने के लिए निकला था जो सांय तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन सुराग नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 31 मार्च को उनकी स्कूटी सिहोर-बव्वा नहर के समीप गिरी हुई मिली थी। बुधवार को गांव के व्यक्ति बिल्लू ने उन्हें सूचना दी कि जेएलएन नहर के किनारे डैड बाॅडी के पार्टस पडे हैं। सूचना मिलने पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पंहुची। परिजनों ने कहा कि नहर में गिरे लीलाराम का शव पानी लिफ्ट करते समय मशीनों में आ गया ओर बाॅडीपार्ट में तब्दील हो गया। पुलिस ने सुनील कुमार की शिकायत पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करवा परिजनों को सौंप दिया।