बोर्ड प्रशासन के नकल रहित परीक्षा कराने के दावे हुए फेल

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | उपमंडल में  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं में नकल की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है,नकल के लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए किए जा रहे प्रयास के बावजूद नकल नहीं रुक रही है। सोमवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान विषय के पेपर में जमकर नकल चली। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को नकल रहित संचालित करने के लिए विशेष कदम उठाए थे। नकल रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। जिसके तहत प्रश्नपत्र में क्यूआर कोड लगाया गया था। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि नकल के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। इन प्रबंधों के बावजूद परीक्षार्थी नकल करना बंद नहीं कर रहे हैं। सोमवार को 12 वीं कक्षा के विज्ञान विषय के पेपर में कई परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल चली। नकल रोकने के लिए बोर्ड व प्रशासनिक अधिकारियों के उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शहर के आईएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान बाहरी हस्तक्षेप के काफी मामले सामने आए। पुलिस कर्मचारियों की कमी को देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस प्रशासन को सुरक्षा बढ़ाने को लिखा।वंही एसडीएम द्विजा ने परीक्षा केंद्र का दौरा कर स्टाफ को नकल रहित परीक्षा कराने की निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *