विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | हर घर जागरुक मतदाता और स्वस्थ्य रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और आर्य समाज जवाहर नगर कैम्प के सयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , सह संयोजक अल्पना मित्तल , प्रदीप नारंग और आर्य समाज के प्रधान अशोक आर्य ने किया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी एम एल कथुरिया, व्यापारी नेता विजय आर्य और डा. मनोज विरमानी ने किया। अतिथियों ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो वह अपने रक्त से बीमार व जरूरतमंद व्यक्ति की जीवन रक्षा करता है। शिविर संयोजक विकास मित्तल, अल्पना मित्तल और प्रदीप नारंग ने सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी नर सेवा नारायण सेवा की भावना से कार्य करते हैं। उन्होने साथ ही बताया कि रक्तदान करने के बाद थोड़े ही समय में शरीर निर्धारित प्रक्रिया के तहत नए खून का निर्माण कर लेता है। रक्तदान से शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव भी नहीं पड़ता है। शिविर में 24 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर अनिल गेरा, नरेश वर्मा डा. नरेश डागर, मनोज, लक्ष्य , नेपाल, संजीव, पुजा,टींकु, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *