सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर नए बस अड्डे कुरुक्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक शेर सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता शतकवीर पर्यावरण प्रहरी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में यातायात प्रबंधक पवन कुमार और प्रयास फाउंडेशन के प्रधान एवं रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष नरेश सैनी मुख्य रूप से पधारे हुए थे जबकि परिवहन कुरुक्षेत्र से आशुलिपिक आशीष गहलौत विशिष्ट अतिथि रहे। स्टार रक्तदाता प्रशांत शर्मा और सेवाभावी रमेश चंद ने शिविर के संचालन में विशेष सहयोग किया। शिविर में सतीश सैनी ने 52 वीं बार और नवीन वर्मा ने 36 वीं बार रक्तदान किया। मुख्यातिथि पवन कुमार और नरेश सैनी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।