अग्रवाल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में 94वें शहीदी दिवस संवेदना 2 की स्मृति में हरियाणा सरकार और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के निर्देशन में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस, नेशनल इंटीग्रेट फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट एवं हेल्थ अवेयरनेस क्लब एंड यूथ रेड क्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता की सदप्रेरणा से कॉलेज में सामाजिक कल्याण हेतु अनेक शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ एक्सीलेंस के अध्यक्ष रोटरियन विकास गारोड़िया, सचिव रोटेरियन शरतचंद्र, रोटरियन सिद्धार्थ सिंघल, रोटेरियन दीपक प्रसाद उपस्थित रहे। स्वतंत्रता प्राप्ति के मुख्य नायकों के बलिदानों को सार्थकता प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित यह इस सत्र का दूसरा रक्तदान शिविर है। इससे पूर्व 01 अक्टूबर 2024 को भी महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 242 यूनिट रक्त इकट्ठा होने का रिकॉर्ड भी बना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजीव गुप्ता ने सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया एवं रक्तदान जैसे महान कार्य की सार्थकता को बताते हुए प्रोत्साहित एवं समय की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा रक्तदान संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी।

रोटेरियन विकास गारोडिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान निश्चय ही एक ऐसा महादान है जिसको करके हम जाने अनजाने में ही किसी का जीवन बचाने में सहायक हो सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक डॉ जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में इस रक्तदान शिविर में न केवल विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लगभग, 183 विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भागीदारिता निभाई। रक्तदान शिविर में 88 यूनिट इकट्ठा किया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *