एसडीआईईटी में रक्तदान शिविर आयोजित 150 यूनिट रक्त एकत्रित

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET) द्वारा डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार, 21 मार्च 2025 को स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, बेसमेंट, SDIET में किया गया। यह आयोजन हरियाणा के वीरों और शहीदों के सम्मान में समर्पित था। शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, SDIET, श्री पुष्पराज शर्मा रजिस्ट्रार, SDIET कैप्टन वी. पी. नागर से.नि., शिविर आयोजक और श्री राकेश कुमार (सहायक प्रोफेसर एवं प्रभारी – एक्सटेंशन गतिविधियाँ, SDIET उपस्थित रहे।
इसके अलावा, स्वाति गोयल चेयरपर्सन, डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर एवं जाग्रति महिला समाज सेवा संस्थान, केदारनाथ अग्रवाल (प्रदेश संगठन मंत्री, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा) और शीतल जैन प्रधान, व्यापार मंडल नहर पार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, अधिक से अधिक लोगों को इस सामाजिक कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री राकेश कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व और इसके जीवन रक्षक प्रभाव पर जोर दिया। उन्होंने डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सभी रक्तदाताओं के निःस्वार्थ योगदान की सराहना की।
रक्तदान से पहले और बाद में चिकित्सकीय जांच की गई, जिससे रक्तदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी प्रतिभागियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह शिविर SDIET की समाज सेवा और मानवीय प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संस्थान भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक हित के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।