सेवा पखवाड़े के तहत थाना सदर कनीना में आयोजित किया रक्तदान शिविर

–पुलिस कर्मचारियों ने रक्तदान कर दिया मानवता की सेवा में योगदान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, थाना सदर कनीना परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एकत्रित रक्त यूनिट्स को ब्लड बैंक नारनौल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ‘रक्तदान-महादान’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए पुसिस कर्मचारियों ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ डीएसपी दिनेश कुमार ने किया। भारी बारिश के चलते रक्तदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा था। उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है’ यह मानवता का सबसे पवित्र कार्य है। हरियाणा पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की सजग प्रहरी है, बल्कि समाज सेवा और जन-कल्याण के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। शिविर में उप नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डाॅ अंकित शर्मा व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीएसपी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और सीधा माध्यम है। यह दान किसी जाति, धर्म या वर्ग की परवाह किए बिना सीधे मानवता की सेवा करता है। रक्तदान करने से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह स्वयं दाता के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है और हृदय रोगों के जोखिम को कम करने में सहायक है।
शिविर में दौंगड़ा अहीर चैकी इंचार्ज मदन कुमार ने सबसे पहले रक्तदान किया। डीएसपी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित कर रिफ्रेशमेंट वितरित किया।
कनीना-कनीना सदर थाने में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते डीएसपी दिनेश कुमार।