आईटीआई मरोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था एंजेल आफ लव ग्लोबल फाऊंडेशन द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मरोड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थान के अध्यापकों एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सुधीर कुमार रहे, जिन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। 

 सुधीर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान है। रक्तदान कर हम बहुत से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। इस मौके पर एंजेल्स ऑफ लव ग्लोबल फाऊंडेशन की निदेशक मीना ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है या फिर शिविर के आयोजन में सहयोग करती रहती है।

इसके अलावा दिव्यांग लोगों, पर्यावरण सुरक्षा, एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संस्था समय-समय पर समुदाय के लोगों को जागरूक करती है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कैंप को सफल बनाने के लिए ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज से डा. शैलेश की टीम का सहयोग रहा। इस मौके रणजीत सिंह, आरिफ, विपिन कुमार, भागीरथ, संतराम प्रजापति सहित 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्था की निदेशक मीना ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *