किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर करमन बार्डर पर लगाए नाके,पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के किए गए आह्वान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। मामले को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित करमन बार्डर पर बेरीकेड आदि लगाए गए हैं। पुलिस कर्मचारियों की एक कम्पनी तेनात की गई है। किसी वाहन को पूरी जांच पडताल के बाद ही दिल्ली की तरफ जाने दिया जा रहा है। किसी भी स्थिती से निपटने के लिए डीएसपी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी उमर मोहम्मद स्वयं कमान संभाले हुए हैं। बिजली विभाग के एसडीओ सुरेंद्र मेहरा और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के मध्य नजर ट्रैक्टरों पर सवार लोगों से पूछताछ और जांच पडताल के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर गढी उमराला स्थित उझीना ड्रेन,चमेलीवन सडक मार्ग,उमराला मोड,विजयगढ सहित कई जगहों पर नाके लगाए गए हैं। जहां से निकलने वाले ट्रैक्टर सहित सभी वाहनों की जांच पडताल के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि जिले में कानून एंव व्यवस्था के साथ खिलवाड बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे या उकसावे में आकर कानून व्यवस्था को ना बिगाडे और क्षेत्र में शांति व कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। किसी भी नागरिक को अफवाहों पर ध्यान देकर माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अमन-चैन व शांति का माहौल है। कोई भी नागरिक या संगठन यदि शान्ति व्यवस्था बाधित करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। अगर कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि आपसी भाईचारे को बनाएं रखें।