कनीना में खंड स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन आज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार 14 अगस्त को खंड स्तर पर कनीना में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि इस यात्रा के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव होगें जो मॉडल संस्कृति स्कूल से तिंरगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मॉडल संस्कृति स्कूल में आकर सम्पन्न होगी।