एसडी ककराला में हुअ खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज

0

-उत्साह से लबरेज छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना |  एसडी स्कूल ककराला में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता का आगाज हुआ। जिसमें खिलाडियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। उत्साह से लबरेज विद्यार्थियों ने अपनी पतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में 11 आयुवर्ग आरएचएम पोता की टीम प्रथम व ग्लोबल स्कूल कलवाड़ी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 14 आयुवर्ग में पीएम श्री भोजावास प्रथम व देवयानी स्कूल बेवल द्वितीय रहा, 17 आयुवर्ग में पीएम श्री भोजावास प्रथम व देवयानी स्कूल बेवल द्वितीय स्थान, 19 आयुवर्ग में देवयानी स्कूल प्रथम व जीएसएस स्कूल बागोत द्वितीय स्थान, कबड्डी प्रतियोगिता में 19 आयुवर्ग में हेरीटेज मोहनपूर प्रथम व जीएसएस स्कूल पाथेड़ा द्वितीय स्थान, वाॅलीबाल प्रतियोगिता में 14 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व बीआर आदर्श सेहलंग द्वितीय स्थान, 17 आयुवर्ग में जीएसएस स्कूल स्याणा प्रथम व आरपीएस कनीना द्वितीय स्थान, 19 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व आरपीएस स्कूल कनीना द्वितीय स्थान रहा।
उन्होंने बताया कि अंडर 19 आयुवर्ग में 5000मीटर लड़को की दौड में हेरिटेज स्कूल का छात्र दिपांशु प्रथम व यूरो का कार्तिक  द्वितीय स्थान पर रहा। 17 आयुवर्ग में 3000मीटर लड़को की दौड में पीएम श्री भोजावास का छात्र रितिक प्रथम व अर्जून आरआर ग्रीन स्कूल खेड़ी द्वितीय स्थान, 19 आयुवर्ग में सोमवीर जीएसएस बागोत प्रथम व विनय पाल पीएम श्री भोजावास द्वितीय स्थान रहा, 14 आयुवर्ग में शार्ट पुट में जिवितेश मोर्डन भोजावास प्रथम व  जीत सदासुख स्कूल द्वितीय स्थान रहा, 17 आयुवर्ग में शार्ट पुट में जीएमएसएसएस स्कूल कनीना हर्षित प्रथम व सूरज एसडी विद्यालय ककराला द्वितीय स्थान, 19 आयुवर्ग में शार्ट पुट में साहिल एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व मानव यूरो द्वितीय स्थान पर रहा। 19 आयुवर्ग में लोंग जम्प में कृष्णा स्कूल गुढ़ा का शुभम  प्रथम व दिपक मोर्डन स्कूल द्वितीय,  17 आयुवर्ग में लोंग जम्प में कृष्णा स्कूल का योगेश प्रथम व आरआर ग्रीम खेड़ी का अर्जून द्वितीय स्थान पर रहा , 14 आयुवर्ग में विनय तंवर आरआर ग्रीन स्कूल खेड़ी प्रथम व अमित बीआर ज्ञानदिप सूरजनवास द्वितीय रहा, 11 आयुवर्ग में दक्ष सदासुख कनीना प्रथम स्थान पर रहा। 19 आयुवर्ग हाई जम्प में प्रिसं आरपीएस स्कूल कनीना प्रथम व दिपक मोर्डन स्कूल भोजावास द्वितीय स्थान, 17 आयुवर्ग में योगेश सदासुख कनीना प्रथम व आर्यन डीएवी दौगड़ा द्वितीय स्थान पर रहे। 14 आयुवर्ग में सदासुख कनीना का छात्र मयंक व हियांशु मोर्डन स्कूल भोजावास द्वितीय स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 19 में साहिल एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व नवनीत मोडल संस्कृति स्कूल कनीना द्वितीय स्थान, 17 आयुवर्ग में जीएसएस सेहलंग प्रथम व अभिनव एसडी विद्यालय ककराला द्वितीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में 6-7 अगस्त को लडकियों की खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
कनीना-खंड स्तरीय कबड्डी पतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाडी व वाॅलीबाल में प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *