तिगांव में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गायत्री योग साधना मंदिर फरीदपुर नीमका बाईपास में नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद के द्वारा तिगांव ब्लॉक स्तरीय खेलकूद स्पर्धा का आयोजन युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष हर्ष कौशिक व गायत्री परिवार ट्रस्ट फरीदाबाद के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें लड़कों के लिए वॉलीबॉल,400 मीटर रेस व लंबी कूद का आयोजन करवाया गया।व लड़कियों के लिए खो-खो,लंबी कूद व 400 मीटर की रेस का आयोजन करवाया गया, खेल स्पर्धा में 15 से 29 वर्ष आयु सीमा के लगभग 200-300 युवाओ ने भागीदारी की। (इस खेल स्पर्धा में लड़कों की लंबी कूद में पहला स्थान गांव फरीदपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सुमित ने प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव से ओक्षित ने तथा तृतीय स्थान सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव के नमन ने प्राप्त किया,तथा लड़कियों की लंबी कूद में पहला स्थान पायल ने द्वितीय स्थान ललिता ने तथा तृतीय स्थान सुहानी ने प्राप्त किया । पुरुषों की 400 मीटर रेस में पहला स्थान ओक्षित ने तथा द्वितीय स्थान भूपेंद्र ने तथा तृतीय स्थान सुमित व नमन ने प्राप्त किया ,400 मीटर लड़कियो की दौड़ में पहला स्थान पायल ने,दूसरा स्थान ललिता कौशिक ने,तृतीय स्थान गीत ने प्राप्त किया। वालीबाल में पहला स्थान सरस्वती शिशु सदन तिगांव स्कूल की टीम ने तथा दूसरा स्थान राम विद्या मंदिर खेड़ी कला की टीम ने तथा तृतीय स्थान गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव की टीम ने प्राप्त किया ।लड़कियों की खो-खो में पहला स्थान गवर्नमेंट हाई स्कूल जुन्हेढा की टीम ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदपुर की टीम ने तथा तृतीय स्थान गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव की टीम ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विजेता सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट,ट्रॉफी,मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।) सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।सभी विजेता खिलाड़ी जिला स्तर की खेलकूद स्पर्धा में भाग लेंगे ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गांव भतोला से युवा नेता व समाजसेवी श्री सुरेंद्र बिघूड़ी जी,हरीश जी एवं श्री बालरूप शर्मा जी (प्रभारी गायत्री चेतना केंद्र नोएडा) श्री उमाशंकर गुप्ता,श्रीमती सुधा शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।श्री बालरूप शर्मा जी ने अपने विचारों द्वारा सभी युवाओं को खेलकूद से संबंधित जानकारी दी एवं श्री सुरेंद्र बिघूड़ी जी ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलते हुए व हार जीत के विषय में जानकारी देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बच्चों के लिए पुरस्कार राशि देकर युवाओं के मनोबल में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में गायत्री योग साधना मंदिर से श्री अशोक कुमार जी ,श्री किशन चंद शर्मा,श्री हरिओम वर्मा,श्री जगदीश नन्दा,श्री तेजपाल पाठक, श्री जगन्नाथ झा,श्री सुरेश शर्मा,आकाश सिंह,पार्थ शर्मा, श्रीमती तीजवन्ती पूनिया,पूजा शर्मा,रंजना सक्सेना,मीनाक्षी कौशिक,संजू शर्मा इत्यादि मौजूद रहे ,व युवा शक्ति संगठन से हर्ष कौशिक ,दिनेश डेढ़ा,मुकुल डेढ़ा, मनीष डेढ़ा,अश्वनी कौशिक नरेंद्र कौशिक, सुनील खटाना मौजूद रहे,गांव तिगांव से पीटीआई अमित नागर व सुनील जी तथा सत्यम जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *