पिनगवां में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता, बेटियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

0

-मेहनत और हौसले से आगे बढ़ रहे मेवात के खिलाड़ी, विजेताओं को किया गया सम्मानित
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | राजीव गांधी खेल स्टेडियम पिनगवां में मेरा युवा भारत संस्था की ओर से खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चों और बच्चियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पिनगवां के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार ने विशेष सहयोग किया। आयोजन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ने विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।खेल प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप, अलग-अलग दूरी की दौड़ प्रतियोगिताएं और खो-खो जैसे खेल शामिल रहे। खास बात यह रही कि प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। मेवात क्षेत्र में जहां पहले बेटियों को पढ़ाई और खेलकूद से दूर रखा जाता था, वहीं अब धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है। लड़कियों को भी आगे आने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।हालांकि मेवात क्षेत्र में खेल सुविधाओं का अभाव है, इसके बावजूद यहां के बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सीमित संसाधनों के बीच अभ्यास करने वाले इन खिलाड़ियों को देखकर लगता है कि आने वाले समय में मेवात के लड़के और लड़कियां देश स्तर पर खेलकर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।प्रतियोगिता के परिणामों की बात करें तो लॉन्ग जंप में आलिया ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अकरम निवासी लुहिंगा कला ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नियाजुद्दीन निवासी पिपरौली ने पहला स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में फरहान निवासी सिरौली ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 2 किलोमीटर दौड़ में अफजल और आकिल निवासी लहाबास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में भी फरहान सिरौली ने प्रथम स्थान हासिल किया।लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सहवाना ने पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में आफरीन और नुसरत ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 100 मीटर दौड़ में इलमा ने बाजी मारी।कार्यक्रम के अंत में सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार ने सभी विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं और ऐसे आयोजनों से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *