कनीना में हुआ खंड स्तरीय बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन

0

-चयनित पांच स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | शनिवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में खंड स्तरीय बिजनेश चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चयनित विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में किया गया। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 5 स्कूलों राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना, पीएम श्री भोजावास, रावमा विद्यालय बागोत, धनौंदा व पोता के विद्यार्थियों का चयन किया गया। जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कनीना खंड का प्रतिनिधित्व करेगें। विद्यार्थियों ने आमजन को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। बीईओ ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में रोजगारोन्मुखी कोर्स लागू किए जा रहे हैं। जिन्हें पढकर विद्यार्थी उद्वमिता का प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस मौके पर सुक्रमपाल, कैलास चंद, राजेश, सतबीर सिंह, मनोज कुमार, ओमरति, अनुराधा मोनिका उपस्थित थे।
कनीना-खंड स्तरीय बिजनेश प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *