शाह चौखा गांव में गरीबों और यतीमों को वितरित किए कंबल 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के शाह चौखा गांव में गरीबों,यतीमों बुजुर्गों और महिलाओं को बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी यादराम गर्ग मेवाती, विशिष्ट अतिथि असलम गोरवाल दिल्ली ने पहुंच कर कार्यक्रम में गरीबों,यतीमों,बुजुर्गों, महिलाओं को कंबल वितरित किए। ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि दादा शाह की पवित्र धरती पर सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि एक साल समाप्त होने वाला है और नया वर्ष 2026 आने वाला है। ऐसे समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे बड़ा परम धर्म माना जाता है।

उन्होंने कहा कि आस मोहम्मद भाई द्वारा गरीबों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके लिए वे उनके बेहद आभारी हैं। कम से कम सर्दी के इस मौसम में गरीबों को याद रखा गया और उनकी मदद की गई, यह सराहनीय कार्य है।

यादराम गर्ग मेवाती ने कहा कि गरीबों की दुआ सबसे बड़ी दुआ होती है। गरीबों का ख्याल रखना और उनकी सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। कंबल मिलने से सर्दी में गरीबों और उनके बच्चों को राहत मिलेगी और उनका तन ढक सकेगा।

उन्होंने दादा शाह चौखा पीर का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस पवित्र स्थान पर सेवा का अवसर मिला, इसके लिए वे आभार प्रकट करते हैं। साथ ही लोगों से अपील की कि अपने-अपने इलाकों में मौजूद गरीबों की मदद करें। बाहर जाकर मदद करने के बजाय अपने पड़ोस और क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों का सहारा बनें।

असलम गोरवाल ने कहा कि वे आस मोहम्मद साहब का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उन्हें इस नेक मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि यदि शाह चौखा गांव की बात की जाए तो वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद वर्षों से लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं।

असलम गोरवाल ने बताया कि आस मोहम्मद हर साल सर्दियों में गरीबों के लिए कंबल वितरण करते हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए खाने-पीने का सामान बांटना, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल टूर्नामेंटों का आयोजन भी करते रहे हैं, जिनमें उन्होंने स्वयं भी भाग लिया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड है और ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती। ऐसे समय में कंबल वितरण जैसी पहल समाज के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *