अटेली हलके से भाजपा की बागी प्रत्याशी संतोष यादव, कांग्रेस से बागी हेमंत सीहमा व एक निर्दलीय प्रत्याशी औमप्रकाश ने नामांकन पत्र वापिस लिया
8 प्रत्याशी बचे चुनाव मैदान में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया के बाद सोमवार को 3 नामांकन पत्र वापिस किए गए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में कूदने वाली संतोष यादव, कांग्रेस पार्टी से बागी होकर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हेमंत शर्मा सीहमा व निर्दलीय प्रत्याशी औमप्रकाश इंजीनियर ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह अलाट कर दिए गए हैं। चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों में भाजपा से आरती राव, कांग्रेस पार्टी से अनिता यादव,आम आदमी पार्टी से सुनील राव, जेजेपी से आयुषी यादव, जोगेंद्र फौजी रामपुरा,बीएसपी-इनेलो से अतर लाल, निर्दलीय साधना, एसयूसीआई पार्टी से औमप्रकाश शामिल हैं। अटेली हलके में 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां 202154 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना के बूथ नम्बर 56 को माॅडल बूथ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना के बूथ नम्बर 57 को पिंक बूथ बनाया जाएगा। अटेली हलके में 30 क्रिटीकल बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जायगा।