होडल के हसनपुर मैं बीजेपी कार्यकर्ता ने बीजेपी विधायक का किया स्वागत
 
                City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | हरियाणा मैं जब से पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी है बीजेपी के कार्यकर्ताओ मैं व समर्थको मैं भारी उत्शाह देखने को मिल रहा है जीते हुए विधायकों का जगह जगह जोरदार स्वागत किया जा रहा है इसी के चलते 
आज होडल विधानसभा के हसनपुर मंडल के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद समारोह इंटरनेशनल स्कूल हसनपुर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि होडल विधानसभा के विधायक हरेंद्र जी मौजूद रहे जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे पहले कार्यकर्ता सर्वोपरी है और होडल विधानसभा की आम जनता है ना कि वोट के ठेकदार है जो बीच में मुझे छोड़कर चले गए थे मै 24 घंटे होडल विधानसभा की जनता के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा कभी भी कोई मेरे दरवाजे पर आ सकता है जिसमें जिले के प्रधान चौधरी चरण सिंह तेवतिया जी,तीनों मंडल अध्यक्ष,पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह जी,भूपराम पाठक जी,तैयब हुसैन जी,सुरेश गोयल जी,करतार बेसला जी,ब मनोज सोरोत जी मौजूद रहे

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        