पाकिस्तान के खिलाफ नूंह जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कड़ी निंदा ओर कार्रवाई की मांग

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जम्मू-कश्मीर में हाल ही में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले और निर्मम हत्याओं के विरोध में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की निंदा अपने आक्रोश का इजहार किया और केंद्र सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू बाबा ने कहा कि आतंकियों द्वारा भारतीय पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या न केवल अमानवीय है, बल्कि यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील की कि अब समय आ गया है जब 56 इंच का सीना दिखाया जाए और पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए।
सरकार ने पहले दावा किया था कि घुसपैठ और आतंकी घटनाओं पर पूर्ण रूप से लगाम लग चुकी है, लेकिन हालिया घटना से साफ है कि आतंकियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं। 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या देश को झकझोर देने वाली घटना है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने यह भी मांग की कि भारत सरकार पाकिस्तान में घुसकर इन आतंकियों को चुन-चुन कर खत्म करे और ऐसा जवाब दे जिससे भविष्य में कोई दुश्मन भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके।