नूँह में हुआ भाजपा कार्यकर्ता-बैठक का अयोजित, केबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह रहे मुख्य अतिथि

City24news/अनिल मोहनिया
नूँह | आज भाजपा कार्यालय “झिर-कमल” , नूँह में आयोजित भाजपा जिला कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह रहे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने माननीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉo भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर हिसार में होने वाली यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मेवात क्षेत्र से हजारों लोग हिसार पहुंचेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सोहना तेजपाल तंवर, राजेन्द्र यादव गुरूग्राम, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, जिला प्रमुख जान मौहम्मद, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, जिला महामंत्री जतिन बुसरी, जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, केशव पंडित, रमेश मानूवास, मंडलाध्यक्ष श्री समय चंद, पूर्व मंडलाध्यक्ष हेमराज शर्मा, निशा सैनी, ममता राजपूत, डॉo ओमबीर शर्मा, डॉo शारिक हुसैन, अरसद सरपंच बैंसी, सुभाष भारद्वाज के अलावा काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।