बृजमंडल यात्रा का नूंह के मेवली मोड पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन ने जोरदार स्वागत किया।

City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | सोमवार को आयोजित बृजमंडल यात्रा का नूंह के मेवली मोड पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से मेवात विकास मंत्र के सदस्य आसिफ अली चंदेनी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने बताया कि बीते कई साल से बृजमंडल यात्रा आयोजित की जा रही है। जिसमें उनकी टीम द्वारा नूंह के मेवल मोड पर वह श्रद्वालुओं का फू ल मालाओं के साथ पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को नूंह के ऐतिहासिक नलहड मंदिर पर पहुंचे श्रद्वालुओं का उनको स्वागत करने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि मेवात क्षेत्र में सदियों से छतीस बिरादरी के लोग बढ़ चढक़र भाग लेते हैं। इस बार यात्रा में पहुंचे प्रदेश के खेलमंत्री गौरव गौतम, गुरूग्राम विधायक मुकेश कुमार, सोहना तावडू विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व विधायक प्रवीन डागर, ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मीनू बैनीवाल चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी कवर संजय सिंह पूर्व मंत्री सुरेंद्र पिंटू जिला प्रधान बीजेपी पूर्व प्रधान सुरेंद्र प्रताप मास्टर गंगा दान डागर आर्य नरेंद्र शर्मा संयोजक जल अभिषेक यात्रा नाथू गुर्जर जिला अध्यक्ष जल अभिषेक यात्रा सरपंच ऐसोसिएशन के जिला प्रधान रफीक हटोडी आरिफ सरपंच हाजी सिराजुद्दीन सिराज नसीम सरपंच भाई साजिद सरपंच उनका वसीम एडवोकेट सलीम एडवोकेट बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान अशफाक नंबरदार दीन मोहम्मद मामलीका अख्तर हुसैन चांदेंनी आदि हजारों की संख्या में आए जल अभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं का स्वागत फूलमालाओं में फुल बरसाकर स्वागत किया सहित अन्य साधू संत सहित एनसीआर क्षेत्र के लोग पहुंंचे। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए किए गए प्रबंधों की भी प्रशंसा की। यातायात सहित प्रशासन ने अन्य सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह इन सामाजिक कार्यक्रमों में जरूर भाग लें। सभी मिल जुलकर देश व समाज की मजबूती के लिए कार्य करें।