नशा मुक्ति हेतु भाजपा ने किया नमो मेराथन का आयोजन।

0

-जिलाध्यक्ष ने दिया नशा मुक्त मेवात का संदेश।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर से चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पिंटू के नेत्रत्व में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नमो यूथ मेराथन का आयोजन किया । गहबर मोड़ से मेडिकल कॉलेज तक 400 से ज्यादा युवा ,महिलाएं और वृद्ध जन इस दौड़ में शामिल हुए ।

इस दौड़ का मकसद जिले में नशा मुक्ति का संदेश देना तथा पूरे देश में खासकर युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को सफल बनाते हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किया गया । सुबह 7 बजे शुरू हुई शिवम फिलिंग स्टेशन के सामने से मेडिकल होते हुए वापस पेट्रोल पम्प पर इस दौड़ का समापन हुआ । इस दौड़ में महिलाओं का उत्साह भी देखते लायक था ।

दौड़ के समापन के अवसर पर प्रथम आए धावकों का मोमेंटों देकर सम्मान किया गया तथा सभी के लिए पानी ,फल तथा एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था पार्टी द्वारा की गई । जोश से लबरेज युवाओं ने भी नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा की। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष तथा मुख्य अतिथियों द्वारा पौधरोपन भी किया गया । नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह द्वारा सफाई कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए फूल माला पहन कर उनका सम्मान किया गया ।     

इस दौड़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन , पूर्व मंत्री संजय सिंह , सेवा पखवाड़े के जिला के संयोजक जतिन बुसरी , इस दौड़ के संयोजक डॉ शारिक हुसैन और नथु सिंह तथा जिला महामंत्रियों सहित सभी उपाध्यक्ष ,सचिव और सभी मंडलों के अध्यक्ष और सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 400 से ज्यादा आम लोगों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *