भाजपा विधायक अपने पैतृक गांव का भी नहीं करवा पाए विकास : ललित नागर

0

चौरासीपाल के बड़े गांव तिगांव में पंचायती उम्मीदवार की पदयात्रा को मिला भरपूर समर्थन
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद।
 तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने आज अपने चुनावी अभियान के तहत चौरासीपाल के बड़े गांव तिगांव में पदयात्रा निकालकर लोगों से अपने के लिए समर्थन मांगा। यह पदयात्रा शनिदेव मंदिर तालाब से शुरू हुई और तिगांव बाजार से मंधावली मोड, कौराली मोड होते हुए बल्लभगढ़ अड्डा पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह दुकानदारों, व्यापारियों सहित सर्व समाज के लोगों ने ललित नागर का फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था और ‘ललित नागर जिंदाबाद, ललित नागर आप आगे बढ़ो हम आपके साथ है’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। पदयात्रा के दौरान लोगों से मिले अपार स्नेह से उत्साहित ललित नागर ने कहा कि जब से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है, तब से तिगांव क्षेत्र के विकास की आवाज को हमेशा बुलंद दिया है। 2014 में जब आपने विधायक चुनकर भेजा, तब मैंने बड़े गांव तिगांव में सीवरेज डालने की मांग को पुरजोर तरीके से विधानसभा पटल पर उठाया था, जिसके बाद सरकार हरकत में आई और उन्होंने तिगांव में सीवरेज लाईन डालने का बजट पास किया। जब सीवरेज लाईन डालने की शुरूआत हुई, उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और यहां विधायक भी भाजपा से थे, उस दौरान सीवरेज लाईन के नाम पर दो से चार फुट की लाईनें डाली जा रही थी, जो कि आबादी के हिसाब से नाकाफी थी, इन सीवरेज लाईनों के चलते कई मकानों में पानी तक भर गया था, जिसका उन्होंने पुरजोर तरीके विरोध किया और इसे बड़े घोटाला बताया और इसकी जांच करवाने की मांग की, लेकिन हैरानी इस बात की है कि भाजपा विधायक का यह पैतृक गांव होने के बावजूद यहां सीवरेज के नाम पर घोटाला होता रहा और वह मौन रहे, जबकि उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। श्री नागर ने कहा कि आज तिगांव क्षेत्र जनसमस्याओं से जूझ रहा है, यहां सडक़ें टूटी पड़ी है, जगह-जगह गंदा पानी भरा रहता है, गदंगी के ढेर लगे रहते है, लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जब भाजपा विधायक अपने पैतृक गांव का विकास नही करवा पाए तो वह पूरे तिगांव क्षेत्र का क्या विकास कराएंगे। श्री नागर ने लोगों से आह्वान किया कि तिगांव के समुचित विकास और क्षेत्र के उज्जवल भविष्य के लिए आप में मतरुपी आर्शीवाद देकर विजयी बनाएं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी मिलकर तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *