भाजपा नेता ज़ाकिर हुसैन ने वीर शहीद दिनेश कुमार शर्मा के परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की

शहीद दिनेश कुमार व सभी शहीदों की शहादत का देश हमेशा ऋणी रहेगा: ज़ाकिर हुसैन
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार पाकिस्तान को सिखाएगी सबक: हुसैन
आज देश की 140 करोड़ जनता एकजुट: ज़ाकिर हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा के पलवल जिले के गाँव गुलावद निवासी वीर लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा ने LOC पर पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए।
शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने उनके गाँव गुलावद में परिवार के बीच पहुंचकर उनकी शहादत को सलाम करते हुए उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि वे सलाम करते हैं उनके माता पिता को जिन्होंने ऐसे वीर शहीद को जन्म दिया। उनकी वीरता और शहादत के लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का बदला लेते हुए ठोस कदम उठाया है, जिस पर आज देश की 140 करोड़ जनता उनके साथ एकजुट है।
पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकत और हिमाकत का बदला लेने के लिए हमारे देश की फौज लगातार अडिग है। पाकिस्तान से इस हिमाकत का बदला लेकर रहेंगे, जिससे आगे पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा।
ज़ाकिर हुसैन ने देश के उन सभी सभी वीर जवानों को भी ख़िराज-ए-अकीदत पेश की जो इस जंग में शहीद हो गए हैं।