भाजपा नेता ज़ाहिद हुसैन ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ व अल आफ़िया हॉस्पिटल माण्डीखेड़ा में सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
स्वास्थ्य मंत्री जल्द नूहं का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायाजा लेगी: जाहिद हुसैन
जाहिद हुसैन ने मेडिकल कॉलेज और अल आफ़िया से जुड़ी मांगों को लेकर सौंपा स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन
भाजपा नेता जाहिद हुसैन ने की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से विस्तारपूर्वक बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जाहिद हुसैन चेयरमैन ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव से उनके रेवाड़ी निवास पर मुलाकात की, इस दौरान जाहिद हुसैन चेयरमैन ने नूहं में स्थित सहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नलहड़ की खामियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को अवगत कराया और उन्हें जिले में आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज नलहड़ और अल आफ़िया जनरल हॉस्पिटल माण्डीखेड़ा के संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और मशीनरी को लेकर अपनी मांग रखी वहीं उन्होंने अल आफ़िया जनरल हॉस्पिटल माण्डीखेड़ा को 100 से 200 बेड का कराए जाने की मांग की, उन्होंने माण्डीखेड़ा हॉस्पिटल में उपस्थित ऑक्सीजन प्लांट के लिए बजट की मांग उठाई वहीं उन्होंने अल आफ़िया हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की मशीन और एक स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की भी मांग की है हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के रेवाड़ी निवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहिद हुसैन ने मेवात में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति की जा रही अनदेखीयों व खामियों के बारे में विस्तार से बात की है और एक मांग पत्र सौंपते हुए उन्होंने उक्त मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया , जिस पर आरती राव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि आपकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा और नूहं जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की अनियमितताओं और खामियों को जल्द ठीक किया जाएगा और इसी विषय को लेकर में जल्द ही नूहं जिले का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लूंगी ।