भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने की मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी से मुलाकात

0

मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व कई अहम विषयों पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से मुलाकात की और विभिन्न राज्यों में अपने प्रवास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

    इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस एम अकरम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रभारी डॉo असलम खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फहीम सैफी, कमाल बाबर, बबलू मंसूरी, शहजाद अली आदि वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने सभी पदाधिकारियों से मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक लिया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।

    जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश का अविस्मरणीय विकास किया है। भारत देश ने दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई है। यह सब हमारे पार्टी के नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदौलत ही संभव हो पाया है। 

  भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भारत रत्न डाॅo एपीजे अब्दुल कलाम की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे देश में उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश करने के लिए कार्यक्रम चलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महापुरूषों को सम्मान देती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *