नूँह मुख्यालय पर एक ओर बाईपास पर कार्य शुरू कराने के लिए भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जताया आभार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने नूंह जिला मुख्यालय पर रिंग रोड- बाईपास ( मेडिकल कॉलेज रोड से गुड़गाँव- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग) का कार्य 474 लाख की लागत से शुरू कराने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा सरकार का धन्यवाद व आभार जताया है, शुक्रवार को इसका टैंडर हो गया है।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि यह बाईपास नूँह जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने इसके साथ-साथ मन्नाकी से टांई, जोगीपुर हथीन (लागत 164 लाख) को शुरू कराने के लिए भी एक बार फिर से माननीय मुख्यमंत्री व प्रदेश की भाजपा सरकार का तहेदिल से शुक्रिया किया है।
हुसैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार नूँह जिले के संपूर्ण विकास के लिए बहुत गंभीर हैं। आने वाले समय में नूँह जिला विकास व रोजगार के मामले में प्रदेश में अव्वल जिलों में होगा।