‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने के लिए भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री को दी मुबारकबाद

-भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा
-आई एम टी रोजका मेव में स्थित ए टी एल कंपनी में मेवात क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार देने कि माँग की
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके चंडीगढ़ निवास संत कबीर कुटीर पर मुलाकात कर मेवात क्षेत्र की दर्जनभर महत्वपूर्ण मांगों को उनके समक्ष रखा, जिनमें प्रमुख रूप से आई एम टी रोजका मेव में स्थित ए टी एल कंपनी में मेवात क्षेत्र के बच्चों को रोजगार देने, मेवात विश्वविद्यालय की स्थापना, मेवात फीडर कैनाल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने, नूंह से नौगांव बॉर्डर तक सड़क को फोरलेन का कार्य जल्द शुरू करवाने, उजीना में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ाव के लिए स्थाई कट देने, मेवात क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की हजारों एकड़ भूमि, कब्रिस्तानों, स्कूलों व कस्बों से बरसात के पानी की निकासी, कोटला झील का पूर्ण विस्तार, नलहड़ मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, भारी बरसात से नष्ट हुई हजारों एकड़ भूमि व जान माल की विशेष गिरदावरी कराकर पूर्ण मुआवजा देने, 24 घंटे बिजली देने, पीने के पानी का स्थाई प्रबंध करने, आदि।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक में मेवात क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
ज़ाकिर हुसैन ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब महिलाओं को बहुत फ़ायदा मिलेगा और प्रदेश की महिलायें दुआएँ देंगी ।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारों ने पिछले दस वर्षों में नूंह जिले का विशेष ध्यान रखा है। लेकिन अभी भी मेवात क्षेत्र को और कई विकास परियोजनाओं की जरूरत है जिस से मेवात क्षेत्र का भी अन्य जिलों के समान विकास हो सके।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से व पूर्व मुख्यमंत्री और देश के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दूरगामी सोच के साथ दिन रात अथक परिश्रम कर रहे हैं जिससे प्रदेश और विशेषत: मेवात क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है।
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन द्वारा उनके समक्ष रखी गई सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्हें आश्वस्त किया की सभी मांगों को जल्द पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नूंह जिले का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विकास व रोजगार में नूंह जिले को भी हम प्रदेश के अन्य जिलों के समान लाकर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नूंह जिले को पिछड़े जिलों की सूची में लेकर विशेष ध्यान देने का काम किया है जो कि पहले किसी ने नहीं किया।