भाजपा के बीस हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर “मोदी-रत्न” बनें भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन
“मोदी-रत्न” बनने के बाद चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कार्यकर्ताओं व सभी साथियों का आभार जताया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नूँह से पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने अपने रेफरल कोड से भाजपा से बीस हजार से ज्यादा सदस्य बनाकर “मोदी-रत्न” बनने का गौरव प्राप्त किया। वे नूँह विधानसभा से पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बीस हजार से ज्यादा सदस्य जोड़ने कारनामा किया है।
भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मोदी-रत्न बनने के बाद कार्यकर्ताओं व सभी साथियों जिन्होंने इस कामयाबी के लिए दिन-रात मेहनत कर घर-घर जाकर लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम किया उन सभी का धन्यवाद व आभार जताया है।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि “मोदी-रत्न” बनने का सौभाग्य जो उन्हें प्राप्त हुआ है, वो मेवात क्षेत्र के 36 बिरादरी के सभी लोगों, कार्यकर्ताओं और नौजवान साथियों की दिन-रात की लगन व मेहनत की बदौलत संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमें यहीं नहीं रुकना है, ऐसे ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करना है। हुसैन ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब तक समय है तब तक हमें तेजी से भाजपा से लोगों को जोड़ना है। यह प्राथमिक सदस्यता है और पार्टी की सक्रिय सदस्यता भी शुरू हो गई है। सक्रिय सदस्य वो ही व्यक्ति बन सकता है जो पचास व्यक्तियों को अपने रेफरल कोड से सदस्यता ग्रहण कराएगा।